#हादसा

July 10, 2025

हिमाचल : बच्चों से भरी थी स्कूली बस, अचानक धंस गई सड़क- मची चीख पुकार

प्रशसन से रवैये से सभी ग्रामीण नाराज

शेयर करें:

School Bus Incident

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज गुरुवार को उस समय एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस सड़क धंसने के कारण अचानक बीच रास्ते में ही फंस गई। हादसे के वक्त बस में कई स्कूली बच्चे सवार थे। घटना के समय अचानक वहां अफरा-तफरी मच गई लेकिन ग्रामीणों की तत्परता और बच्चों की सतर्कता के चलते स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया।

ग्रामीणों ने बनाई थी पक्की सड़क

जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के तहत आते समूर गांव में जिस सड़क पर यह घटना हुई, वह गांववासियों द्वारा अपने स्तर पर पक्की की गई थी। पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने इस सड़क की नींव को कमजोर कर दिया था, और यह अंदर से पूरी तरह खोखली हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : पुल पर खड़ा था बुजुर्ग, अचानक उफनती नदी में लगा दी छलांग; मचा हड़कंप

जैसे ही स्कूल बस उस कमजोर हिस्से से होकर गुजरी, सड़क अचानक धंस गई और बस उसी में फंस गई। इसके चलते बस एक ओर झुक गई, जिससे बच्चों में घबराहट फैल गई।

प्रशासन से लोग नाराज

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बच्चों को सुरक्षित रूप से बस से बाहर निकाला। उन्होंने प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी। घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क बीच से धंस गई है और बस उसका शिकार हो गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति अरेस्ट, स्टूडेंट्स के नाम से भेजे थे e-mail

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से नाराजगी भी जताई है। उनका कहना है कि गांव में बरसात के समय में सड़क की स्थिति की नियमित जांच होनी चाहिए, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत जरूर दे रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए और स्कूली वाहनों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किए जाएं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख