#हादसा
July 1, 2025
हिमाचल में बारिश का कहर: पेड़ गिरने से तीन गाड़ियां दबीं, ब्यास नदी उफान पर- सहमे लोग
वार्डों में रातभर जगे लोग, जल शक्ति विभाग की 5 योजनाएं ठप, रोड भी दलदल में बदला
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है। वार्ड नंबर 1 में एक भारी-भरकम पेड़ गिरने से तीन कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि वार्ड 8 के लोग लगातार दूसरी रात जागते रहे, क्योंकि वहां हर बरसात में घरों में पानी घुसने लगता है।
सुजानपुर-संधोल रोड पर पहाड़ दरक रहा है। लगातार गिरते पत्थरों से आवाजाही मुश्किल हो गई है। हाल ही में इस मार्ग पर कटिंग का कार्य हुआ था, लेकिन बारिश ने सड़क को दलदल में तब्दील कर दिया है। दोपहिया वाहनों और छोटी गाड़ियों के लिए यह रास्ता फिलहाल सुरक्षित नहीं माना जा रहा। रविवार को पीडब्ल्यूडी ने अस्थायी तौर पर मार्ग खोला, लेकिन खतरा बरकरार है।
व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से जल शक्ति विभाग की पांच योजनाएं पूरी तरह बंद हो चुकी हैं जिनमें पलाही स्कीम, रंगड धमडियाणा, टिहरा बंडोह, जंगल बैरी और सुजानपुर मेन शामिल हैं। पलाही योजना में बिजली का पोल गिरने से आपूर्ति ठप हो गई, वहीं नदी का पानी लिफ्टिंग मशीन को भी बहा ले गया।
एसडीओ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि विभाग को अब तक लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। वैकल्पिक व्यवस्था से आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें की जा रही हैं।
वार्ड 8 के निवासियों ने बताया कि वे शनिवार और रविवार की रात नहीं सो सके। हर बार की तरह उनके घरों में इस बार भी बारिश का पानी घुस गया। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।