#अपराध

October 10, 2025

हिमाचल: शराब पार्टी के बाद दोस्त को मार दी थी गो*ली, छह दिन बाद धरा आरोपी

21 वर्षीय हिमाचल के युवक को खरड़ में मार दी थी गो*ली

शेयर करें:

Una Youth crime News

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के युवक की पिछले दिनों चंडीगढ़ के खरड़ में उसके अपने ही दोस्त ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। खरड़ के विला प्लाजियो सोसाइटी में हुई सनसनीखेज गोलीकांड की घटना में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने छह दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरविंदर सिंह उर्फ हैरी के रूप में हुई है, जो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

शराब पार्टी के बाद हुई थी कहासुनी

मामला उस समय गर्मा गया जब एक मामूली कहासुनी ने खून में बदलकर एक दोस्त की जान ले ली। पुलिस के अनुसार वारदात वाले दिन रात को विला प्लाजियो सोसाइटी के पहले माले पर किराए के एक फ्लैट में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी में आरोपी हरविंदर के साथ उसका दोस्त और ऊना निवासी शिवांग राणा भी मौजूद था, जो बीसीए की पढ़ाई कर रहा था।

ह भी पढ़ें: हिमाचल: भांजे के साथ होटल में पकड़ी गई दो बच्चों की मां, पति को सता रहा 'नीले ड्रम का डर'

छह दिन से फरार था आरोपी

रात करीब 11 बजे शुरू हुई पार्टी सुबह तड़के 5 बजे तक चली। इसी दौरान किसी बात को लेकर शिवांग और हरविंदर में तीखी बहस हो गई। गुस्से में आकर हरविंदर ने पिस्तौल निकाली और शिवांस की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही शिवांग की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी खरड़ कर्ण संधू और एसएचओ सिटी खरड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई थी।

ह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली बंपर भर्ती, 24 हजार तक मिलेगी मंथली सैलरी- जानें पूरी डिटेल

पुलिस कर रही मामले की जांच

डीएसपी कर्ण संधू ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मृतक के अन्य साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। जांच में सामने आया कि पार्टी में शामिल सभी युवक हिमाचल के ऊना जिला से ताल्लुक रखते हैं। तकनीकी साक्ष्यों और नेटवर्क ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल हथियार के स्रोत और हत्या की असली वजह का पता लगाने में जुटी है। इस घटना के बाद सोसाइटी में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख