#हादसा
September 17, 2025
हिमाचल: पुल पर पशु से टकराई बाइक, बेटे की आंखों के सामने पिता की थम गई सांसें; पसरा मातम
घुमारवीं जाते वक्त अली खड्ड पुल पर हुआ हादसा
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां बिलासपुर-घुमारवीं सड़क पर ऐसा हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी जान ही गंवा दी। हादसे में मृतक का बेटा घायल हो गया है।
54 साल के नंद लाल अपने 15 साल के बेटे दिनेश के साथ बाइक पर सवार होकर घुमारवीं जा रहे थे। जब दोनों अली खड्ड पुल पर पहुंचे तो सामने एक बेसहारा पशु आ गया। बाइक पशु से जा टकराई जिससे दोनों बाप-बेटा सड़क पर गिर गए।
जैसे ही लोगों की नजर दोनों पर पड़ी तो राहगीर तुरंत उन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने पिता नंद लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटे का उपचार चल रहा है।
बिलासपुर ASP ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है व मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मृतक व्यक्ति की पहचान नंद लाल निवासी सुंगल व तहसील सदर के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : धर्मपुर बस अड्डे से मिला सबक, CM सुक्खू बोले अब नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती
प्रदेश में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या सड़क हादसों का एक बड़ा कारण बन गई है। पहाड़ों की सड़कों पर अचानक सामने आ जाने वाले गाय, बैल और कुत्ते अक्सर दुर्घटनाओं को जन्म देते हैं, जिससे न केवल वाहनों को नुकसान होता है, बल्कि लोगों की जान भी चली जाती है।
रात के समय या धुंध में, इन पशुओं को देखना और उनसे बचना और भी मुश्किल हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने गौशालाएं तो बनाई हैं, लेकिन उनकी संख्या और क्षमता पर्याप्त नहीं है।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य ने किया खुलासा, कब होगा स्व. राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जानें
इस चुनौती का हल तभी निकल पाएगा जब ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए और आवारा पशुओं के लिए स्थाई और सुरक्षित आवास की व्यवस्था की जाए।