#हादसा

December 19, 2025

हिमाचल : घर से सामान लेने बाजार गया था बुजुर्ग, टिप्पर चालक ने कुचला- थम गई सांसें

उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया मगर...

शेयर करें:

Bilaspur Accident

बिलासपुर/मंडी। किसी वाहन चालक की लापरवाही आपके लिए कब जानलेवा साबित हो जाए, यह कोई सोच भी नहीं सकता। लेकिन हिमाचल प्रदेश में अब इस तरह के हादसे पेश आने लगे हैं। ताजा मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां, घर से सामान लेने बाजार जा रहा एक बुजुर्ग रास्ते में टिप्पर की चपेट में आ गया। जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

अस्पताल में तोड़ा दम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा बिलासपुर जिले के दयोली क्षेत्र में बीते कल सामने आया। जब एक बुजुर्ग अपने घर से पैदल बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक टिप्पर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना गंभीर था कि बुजुर्ग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर टायर के नीचे आया बाइक सवार युवक, हालत देख परिजनों की निकली चीखें

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को मदद पहुंचाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद भी बुजुर्ग की सांसें चल रही थीं। इसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंडी से है टिप्पर चालक

हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान 69 वर्षीय राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो दयोली गांव और डाकघर के निवासी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। हादसे को अंजाम देने वाले टिप्पर का नंबर एचपी-28-बी-2363 बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : HRTC बस में थप्पड़ों की बारिश : महिला की टिकट को लेकर भिड़े कंडक्टर-अधिकारी, केस दर्ज

पुलिस ने टिप्पर चालक पंकज कुमार, निवासी गांव कुराडा, डाकघर सेहली, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

बारीकी छानबीन कर रही है पुलिस

एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा लापरवाही से हुआ या इसके पीछे कोई अन्य कारण रहा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख