#हादसा

January 24, 2026

हिमाचल : घर से दूध लेने निकली थी 2 सगी बहनें, रास्ते में दरकी पहाड़ी- एक की दबने से मौ.त

बहन की आंखों के सामने गई 15 साल बहन की जिंदगी

शेयर करें:

 landslide himachal

सोलन। हिमाचल में बारिश और भूस्खलन अब मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ने लगे हैं। सोलन जिले के सोलन विधानसभा क्षेत्र की कोरो कैंथड़ी पंचायत के गांव गोल में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बारिश के दौरान पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।

दूध देने निकली थी दोनों बहनें

जानकारी के अनुसार मृतका हिमानी अपनी बहन रेणु के साथ सुबह करीब 10 बजे घर से दूध लेकर गांव में जा रही थी। दोनों बहनें आपस में करीब 5 से 6 फीट की दूरी पर चल रही थीं। जब वे घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंचीं, तभी अचानक ऊपर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान टूटकर नीचे आ गिरी।

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में भारी बर्फबारी : 563 सड़कें बंद, हजारों पर्यटक फंसे- कई इलाकों में ब्लैकआउट

15 वर्षीय हिमानी की मौत

चट्टान सीधे 15 वर्षीय हिमानी पर गिरी और वह उसके नीचे दब गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि साथ चल रही बहन रेणु कुछ समझ भी नहीं पाई। घबराई रेणु तुरंत पास के एक घर में भागी और लोगों को बुलाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चट्टान हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हिमानी दम तोड़ चुकी थी।

पिता काम से गए थे शिमला 

हिमानी के पिता दुनी चंद पिकअप चालक हैं और घटना के समय सामान लेकर शिमला गए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोफहा- IPS शालिनी अग्निहोत्री समेत 6 बने DIG

पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमएमयू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख