#हादसा
January 24, 2026
हिमाचल : घर से दूध लेने निकली थी 2 सगी बहनें, रास्ते में दरकी पहाड़ी- एक की दबने से मौ.त
बहन की आंखों के सामने गई 15 साल बहन की जिंदगी
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल में बारिश और भूस्खलन अब मासूम जिंदगियों पर भारी पड़ने लगे हैं। सोलन जिले के सोलन विधानसभा क्षेत्र की कोरो कैंथड़ी पंचायत के गांव गोल में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बारिश के दौरान पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार मृतका हिमानी अपनी बहन रेणु के साथ सुबह करीब 10 बजे घर से दूध लेकर गांव में जा रही थी। दोनों बहनें आपस में करीब 5 से 6 फीट की दूरी पर चल रही थीं। जब वे घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पहुंचीं, तभी अचानक ऊपर पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान टूटकर नीचे आ गिरी।
चट्टान सीधे 15 वर्षीय हिमानी पर गिरी और वह उसके नीचे दब गई। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि साथ चल रही बहन रेणु कुछ समझ भी नहीं पाई। घबराई रेणु तुरंत पास के एक घर में भागी और लोगों को बुलाया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चट्टान हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हिमानी दम तोड़ चुकी थी।
हिमानी के पिता दुनी चंद पिकअप चालक हैं और घटना के समय सामान लेकर शिमला गए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में शोक का माहौल है और हर आंख नम है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमएमयू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।