#हादसा

December 1, 2025

हिमाचल : दोस्त संग घर लौट रहा था शख्स- टॉयलेट करने गाड़ी से उतरा, खाई में गिरने से गई जा*न

खाई में गिरकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिवार में मातम

शेयर करें:

accident news

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। शनिवार देर रात डंसा पंचायत के सुंडा क्षेत्र में कार से लघुशंका करने उतरे एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई। 

दोस्त के साथ घर लौट रहा था शख्स

हादसा इतना अचानक हुआ कि साथ में मौजूद दोस्त भी समझ नहीं पाया कि अगले ही पल क्या होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, डंसा पंचायत के जगूनी गांव के रहने वाले सुभाष मेहता (40) पुत्र स्व. शिव लाल शनिवार रात अपने दोस्त की कार में घर लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें:  दो दिन बाद आमने-सामने होंगे CM सुक्खू और जयराम- इन मुद्दों पर आज तपेगा तपोवन

लघुशंका करने उतरा था 

जैसे ही वे सुंडा क्षेत्र में पहुंचे, सुभाष ने कार रुकवाई और लघुशंका के लिए बाहर निकले। लेकिन सड़क किनारे अंधेरा और खाई की गहराई इतनी अधिक थी कि वह अपना संतुलन खो बैठे। कुछ ही पल में सुभाष गहरी खाई में गिर चुके थे। उनके दोस्त ने तुरंत गांव के लोगों और परिजनों को फोन करके सूचना दी।

रातभर चलती रही तलाश

स्थानीय लोग रात में ही टॉर्च लेकर खाई में उतर गए, लेकिन अंधेरे और कठिन भू-भाग के कारण खोज में दिक्कतें आती रहीं। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे सुभाष का शव गहरी खाई से बरामद किया गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

पुलिस ने शव कब्जे में लिया

सूचना मिलने पर रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल खनेरी भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम करवाया गया। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख