#हादसा
November 4, 2025
हिमाचल : दुल्हन को ससुराल छोड़ घर लौट रहे थे मायके वाले, रास्ते में खड़ा था काल
शादी के बाद ससुराल छोड़ने गया था परिवार
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में सोमवार शाम हुआ एक भीषण सड़क हादसा दो परिवारों पर कहर बनकर टूटा। नवविवाहिता को ससुराल छोड़कर लौट रहे परिजनों की कार उखली स्थित टियाले दा घट के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पलभर में खुशियों से भरा परिवार मातम में डूब गया।
जानकारी के अनुसार, अमनेड़ गांव की एक युवती का हाल ही में दंगोटा निवासी युवक से विवाह हुआ था। परंपरा के अनुसार सोमवार को युवती के परिजन और रिश्तेदार उसे ससुराल छोड़ने गए थे। शाम को सभी छह लोग एक कार में वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन टियाले दा घट के पास पहुंचा, चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान दुनी चंद और रघुवीर सिंह ने दम तोड़ दिया। जबकि सुदेश कुमारी, प्यार चंद, अनिल कुमार और अनीता राणा गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन चालक के नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग दिवंगतों के परिवारों के साथ खड़े हैं। ग्रामीणों ने संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
विवाह के बाद लौटती यह यात्रा खुशियों से भरी थी, लेकिन रास्ते में मौत ने ऐसा कहर ढाया कि पूरा इलाका स्तब्ध रह गया। टियाले दा घट के इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है आखिर कब तक पहाड़ी रास्ते यूं ही जानलेवा साबित होते रहेंगे? हिमाचल की सड़कों पर आए दिन ऐसे हादसे लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के इंतज़ाम मजबूत किए जाएं ताकि ऐसी त्रासदियां दोबारा न हों।