#हादसा

April 16, 2025

हिमाचल: रात के अंधेरे में खाई में समाई पिकअप, सुबह तक तड़पता रहा ड्राइवर- नहीं बच सका

200 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी

शेयर करें:

chamba accident news

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में पड़ते भटियात क्षेत्र में बकलोह-भराड़ी-चुवाड़ी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

रात 2 बजे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कर्ण सिंह (35) पुत्र चमारू राम, निवासी चलेरा डाकघर भराड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना बीते सोमवार को करीब रात के 2 बजे हुई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आज होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी

सुबह चला लोगों को पता

यह हादसा सोमवार रात करीब 2 बजे का है जब कर्ण सिंह पिकअप वाहन लेकर भराड़ी की ओर जा रहा था। भराड़ी के पास एक तीखे मोड़ पर उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और वह लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। चूंकि हादसा रात के समय हुआ, इसलिए किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बॉडी से पत्थर बांध तालाब में फेंका मासूम, कलयुगी मां को ढूंढ रही पुलिस

राहगीर की नजर पड़ी तो सामने आई घटना

मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक राहगीर की नजर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पर पड़ी। उसने तुरंत इस घटना की जानकारी ग्राम पंचायत गढ़ाना के उपप्रधान पवन कुमार को दी। पवन कुमार मौके पर पहुंचे और देखा कि चालक अचेत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी बकलोह को सूचित किया।

 

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम की दो टूक: शानन पावर प्रोजेक्ट किसी भी हाल में पंजाब को नहीं देगी हिमाचल सरकार

पुलिस ने शव को खाई से निकाला

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक का शव खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया। डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख