#हादसा
June 20, 2025
हिमाचल: सतलुज नदी में तैरती मिली महिला की देह, घर से घास लेने गई थी; पसरा मातम
15 जून से थी लापता, घास काटते वक्त नदी में गिरी थी महिला
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत बल्ह-बलवाणा की रहने वाली 40 वर्षीय कौशल्या देवी की वह सुबह अब एक दर्दनाक हादसे में बदल गई, जब 15 जून को वह सतलुज नदी के किनारे घास काट रही थी। बताया जा रहा है कि घास काटते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह तेज बहाव वाली सतलुज में समा गई। उस वक्त आसपास कोई नहीं था जो उसे बचा पाता। जैसे ही परिजनों को इस बात की भनक लगी, उन्होंने तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।
पिछले 5 दिन से लगातार गोताखोरों की टीम और स्थानीय प्रशासन की मदद से महिला की खोज जारी रही। लेकिन हर गुज़रता दिन परिजनों की बेचैनी बढ़ा रहा था। आखिरकार शुक्रवार को गोबिंदसागर झील के मलरांव क्षेत्र में शव पानी में तैरता हुआ मिला। गोताखोरों द्वारा सुरक्षित निकाल कर शव को किनारे लाया गया, जहां परिजनों ने उसकी पहचान की।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की अनदेखी, विधानसभा कैंटीन में सैकड़ों छात्रों को नसीब नहीं हो रहा शुद्ध पानी
शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वह दृश्य भावुक कर देने वाला था, जहां उम्मीदों का आखिरी सिरा भी टूटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। महिला अपने पीछे दो बच्चों और एक वृद्ध सास को छोड़ गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का होनहार: 1 लाख की स्कूटी पर लगाया 14 लाख का नंबर- पूरे देश में चर्चा
बिलासपुर के एएसपी शिव चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला पूरी तरह से एक दुखद हादसा है। सदर थाना की पुलिस टीम द्वारा घटना की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटनावश मृत्यु मानी जा रही है।