#हादसा
March 31, 2025
हिमाचल में राख के ढेर में बदले आशियाने, बेघर हुए 19 परिवार- नहीं बच पाई मासूम
प्रवासी कामगारों का सामान भी नष्ट
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें 19 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत कुछ जलकर राख हो चुका था।
इस दुखद घटना में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची भी आग में जिंदा जल गई।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।
प्रवासी कामगारों का सामान भी नष्ट
इस अग्निकांड में झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी कामगारों का सामान भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। यह अग्निकांड प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ा संकट साबित हुआ है, क्योंकि इन झुग्गियों में उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी और कामकाजी सामान रखा हुआ था।
बता दें कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। 19 झुग्गियों के राख होने से बद्दी क्षेत्र में गंभीर स्थिति उत्पन्न कर गया है और स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि हादसे का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है।