#हादसा
November 5, 2025
हिमाचल: शादी वाले घर में छाया मातम- भट्टी में जा गिरा व्यक्ति, देखने लायक नहीं थी हालत
अंधेरे की वजह से गिरा शख्स
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बलघाड़ गांव में एक शादी की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हो गई। रातभर चल रही शादी की रौनक अचानक चीख-पुकार में बदल गई, जब रसोई के पास बने उबलते चर में गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जल गया।
जानकारी के अनुसार, देर रात व्यक्ति शादी समारोह के बाद घर लौटने के दौरान गलती से उस जगह पहुंच गए जहां खाना पकाने के लिए बड़ा चर बनाया गया था। अंधेरा गहरा था और बारिश व तेज हवा के कारण बिजली भी गुल थी। ऐसे में संतुलन बिगड़ने से वह सीधे उस गर्म गड्ढे में जा गिरे।
आसपास मौजूद लोगों को जब तक इसकी भनक लगी, तब तक वो गंभीर रूप से झुलस चुके थे। लोगों ने तुरंत उन्हें निकालकर एंबुलेंस की मदद से एम्स बिलासपुर पहुँचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान संजीव कुमार पुत्र बृज लाल के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही झंडूता थाना प्रभारी जगदीश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि यह एक दुर्घटनावश हादसा था, जिसमें अंधेरे और सावधानी की कमी ने बड़ा नुकसान कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।