#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: छोटी सी लापरवाही पड़ी प्लंबर को भारी, HT लाइन की चपेट में आया

मंडी: एचटी लाइन के करंट से प्लंबर की दर्दनाक मौत

शेयर करें:

Himachal mandi balh plumber ht line shock

मंडी। एक छोटी सी लापरवाही कब किसी की जिंदगी पर भारी पड़ जाए- इसका ताजा उदाहरण मंडी जिले में देखने को मिला है। जहां पर एचटी लाइन की चपेट में आने से एक प्लंबर की जान चली गई। यह हादसा जिला मंडी के तहत आते बल्ह क्षेत्र के भ्यारटा गांव में पेश आया।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: साथियों की चुगली से पकड़ा गया चिट्टा सरगना, उम्र सिर्फ 20 साल

जान गंवाने वाले की पहचान

मृतक कि पहचान दीपक कुमार पुत्र वीर सिंह के रूप में की गई है। दीपक कुमार भ्यारटा गांव का निवासी था, जिसकी उम्र अभी महज़ 36 साल थी।

कैसे हुआ हादसा ?

यह हादसा उस वक्त पेश आया जब दीपक कुमार अपने ही गांव में चमन लाल के घर में प्लंबिंग का काम करने में जुटा हुआ था। रसोईघर के अन्दर काम करने के दौरान जब वह पाइप की फिटिंग कर रहा था तो अचानक उसका पांव फिसला और गलती से उसके हाथ में पकड़ी हुई लोहे की पाइप बिजली की एचटी लाइन पर जा गिरी। एचटी लाइन में दौड़ रहे तेज करंट के चलते उसे जोरदार झटका लगा, जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया।  मामले की पुष्टि पुलिस थाना डीएपी हेडक्वार्टर देवराज के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और नियमानुसार करवाई अमल में लाई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने मां चिंतपूर्णी की कसम देकर मांगे वोट: मामला दर्ज

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख