बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों के नशा सौदागरों के हौंसले पस्त करने के लिए हिमाचल पुलिस ने कमर कस ली है। आए दिन पुलिस द्वारा नशा तस्करों को हवालात में डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा बीते दो दिन पहले पकड़े गए चिट्टा तस्करों के बयान के आधार पर मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दो दिन पहले हिरासत में लिए थे दो युवक
विदित होए बीते मंगलवार शाम को बिलासपुर शहरी पुलिस चौकी की एक टीम एनएच चंडीगढ़.मनाली मार्ग के वैटनरी चौक पर रूटीन गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने वहां पैदल चल रहे दो व्यक्तियों की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 53 साल के शख्स की नहीं हुई थी शादी, हीटर पर गिरा पड़ा मिला
तलाशी में उनके पास से 22.76 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। जिसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया था। आरोपी युवकों की पहचान अर्शदीप उम्र 19 साल, जो कि हिम्मत गढसना जिला फतेहगढ़ व दूसरे युवक हरनाम उम्र 20 साल, जो कि अनूलपाना जिला लुधियाना का रहना वाला है, के रूप में हुई थी।
20 साल का है मुख्य सरगना
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी दोनों युवकों ने पुलिस को तमाम जानकारी दी, कि किस तरह वो एक अन्य युवक के दिशानिर्देशों से नशे का कारोबार कर रहे है।
यह भी पढ़ें: पति संग हिमाचल आई महिला परलोक सिधारी: पिता बोले- दामाद ने छीन लिया
इसी आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से चिट्टा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुख्य आरोपी की पहचान साजन प्रीत उर्फ आकाश के रूप में हुई है। जिसकी उम्र मात्र 20 साल है और वह सिटी खन्न, लुधियाना.पंजाब का रहने वाला है।
यह बोले ASP
ASP शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी साजन प्रीत उर्फ आकाश ने चंडीगढ़ के नजदीक बलोंगी में अपना अड्डा बना रखा था, जिससे ये दोनों युवक इस खेप को लेकर आए थे और यहां किसी व्यक्ति को दिया जाना था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फॉर्च्यूनर से मिला शराब का जखीरा: दो युवक हुए अरेस्ट
आगे बताते हुए ASP ने कहा कि बिलासपुर पुलिस लगातार नशा माफिया पर शिकंजा कस रही है और भविष्य में भी ये अभियान इस तरह से जारी रहेगा।