#हादसा
February 3, 2025
हिमाचल में 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, तीन थे सवार; दो ही बच पाए
चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुल्लू जिला के निरमंड में हुआ है। यहां कटमोर शारवी बागीपुर सड़क मार्ग पर एक उरटू के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: शख्स ने खेत में डाली कीटनाशक दवाई, चपेट में आ गए कई लोग
यह घटना आज सोमवार सुबह 10 बजे के करीब की बताई जा रही है। जिसमें चालक सुरेश कुमार कार नंबर (एचपी 35-1630) में दो अन्य लोगों कुंदन लाल और मेला राम कटमोर से शारवी की तरफ जा रहा था। जब यह लोग उरटू के पास पहुंचे तो अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि जैसे ही कार खाई में गिरने लगी, तो चालक सुरेश कुमार ने बाहर छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। वहीं कार दो अन्य लोगों सहित खाई में जा गिरी। गाड़ी के खाई मंे गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान 50 वर्षीय कुंदन लाल पुत्र तुला राम निवासी शारवी निवासी के रूप में हुई है। वहीं 55 वर्षीय मेला राम निवासी शारवी को गंभीर चोटें आई है। वहीं चालक सुरेश कुमार को भी छलांग लगाते समय हल्की चोटें आई हैं। गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद खनेरी स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख युवक ने फेंकी पुड़िया, फरार होने से पहले हुआ गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक कुंदन लाल का शव सिविल अस्पताल निरमंड में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।