#हादसा
January 15, 2025
हिमाचल: माथा टेकने आया श्रद्धालु अचानक से गिरा और चल बसा, 52 साल थी उम्र
ऊना ISBT पर श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन आकस्मिक मौत से मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां पड़ोसी राज्य से आए एक श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के ISBT (बस अड्डा) में उस समय अफरा-तफरी मैच गई जब एक अधेड़ व्यक्ति चक्कर आने से अचानक गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उस शख्स को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। मगर वहां उपस्थित डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, शराब पड़ी जान पर भारी
बताया गया कि उक्त व्यक्ति बीते शनिवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में माथा टेकने पहुंचा था। माथा टेकने के बाद जब वह अपने घर वापस जाने के लिए ISBT (बस अड्डा) ऊना पर बस का इंतजार कर रहा था तो इसी दौरान चक्कर आने से वह वहां नीचे गिर गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने अस्पताल जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और वहीं अपनी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृत व्यक्ति की पहचान जगदर्शन सिंह पुत्र रोशन सिंह के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 52 साल थी। मृतक पंजाब के जिला रूपनगर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 19 साल का युवक NDA की मेरिट में आया, बनेगा सेना में अधिकारी
मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।