Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeउपलब्धिहिमाचल: 19 साल का युवक NDA की मेरिट में आया, बनेगा सेना...

हिमाचल: 19 साल का युवक NDA की मेरिट में आया, बनेगा सेना में अधिकारी

ऊना। हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है तो उसे तराशने की। ऊना जिला के एक युवक ने भी अपनी प्रतिभा को इसी तरह से तराशा और एनडीए की परीक्षा में मेरिट हासिल कर ली। यह होनहार 19 वर्षीय युवक ऊना जिला के बसदेहड़ा का रहने वाला है। इसका नाम शमशेर सिंह है। शमशेर सिंह ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर एनडीए (NDA) की परीक्षा पास कर ली है।

एनडीए की मेरिट में देश ार में पाया 238वां स्थान

बसदेहड़ा के इस 19 वर्षीय युवक शमशेर सिंह ने अपनी मेहनत और लग्न से इस परीक्षा को पास कर ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल का 19 वर्षीय युवक बनेगा सेना में अफसर: पूरे देश में 11वां स्थान मिला

शमशेर सिंह ने 18 सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज से एनडीए का एसएसबी पास किया तथा एनडीए की मेरिट में देश भर में 238वां स्थान हासिल किया। बेटे की इस उपलब्धि से उसके माता पिता में खुशी का माहौल है।

सैनिक स्कूल सुजानपुर में हुआ था चयन

शमशेर सिंह बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थे। गांव के स्कूल में पढ़ने वाले शमशेर सिंह का बचपन में ही सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में चयन हो गया था। सुजानपुर टीहरा में शमशेर सिंह ने दसवीं कक्षा में 92 फीसदी और जमा दो में 77 फीसदी अंक हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के आकाश ठाकुर ने चमकाया नाम: इस बड़ी कंपनी में बने वाइस प्रेसिडेंट

शमशेर ने पांच बार पास की एनडीए की लिखित परीक्षा

इस समय शमशेर सिंह पोस्ट ग्रेजुएट राजकीय कॉलेज चंडीगढ़ में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। शमशेर सिंह ने पांच बार एनडीए की लिखित परीक्षा पास की। वह कपूरथला भोपाल व बंगलुरु सिलेक्शन सेंटर में भी एसएसबी इंटरव्यू के लिए अपीयर हुए थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के स्कूल टीचर पर लगा पॉक्सो एक्ट: 14 वर्षीय छात्रा के साथ किया..

शमशेर सिंह के पिता बख्तावर सिंह बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात हैं, जबकि माता कुसुम रानी गृहिणी हैं। शमशेर सिंह ने बचपन में ही सोच लिया था कि उन्हें भारतीय सेना में जाना है। जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी थी। इसी मेहनत के दम पर आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। शमशेर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments