#हादसा

January 14, 2025

बड़ी खबर: HRTC बस पुल तोड़कर नीचे गिरी, दर्जनों लोग थे सवार

बिलासपुर में बड़ा HRTC बस हादसा, पुल से नीचे गिरी बस

शेयर करें:

Himachal hrtc bus fallen from bridge many people bilaspur

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर में एक बड़ा बस हादसा पेश आया है। इस हादसे में एचआरटीसी (HRTC) बस पुल से नीचे गिर गई है। हादसे में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक ट्रक से HRTC बस की टक्कर हो जाने के कारण यह हादसा पेश आया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

नहीं काम कर रही थी ट्रक की ब्रेक

बस में सवार सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा प्राथिमक इलाज के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक की ब्रेक काम नहीं कर रही थी, जिस कारण से बस और ट्रक के बीच यह टक्कर हुई। दोनों वाहनों के बीच हुई यह टक्कर इतनी अधिक जोरदार थी कि बस ड्राइवर का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और बस सीधा पुल से नीचे जा गिरी।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त पेश आया जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस रविवार दोपहर करीब 12 बजे प्रेदश की राजधानी शिमला से जंगलबैरी की ओर जा रही थी। इसी बीच जिला बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के पास पहुंचते सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर होने के बाद बस घ्याणा पुल से नीचे गिर गई।

 

यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य ने दिया जयराम को ओपन डिबेट का चैलेंज, क्या स्वीकार करेंगे पूर्व सीएम ?

घायलों को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया

गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल मार्कंडेय में भर्ती करवाया गया है। जबकि, कुछ घायलों को इलाज के बिलासपुर स्थित एम्स में भी ले जाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  मामले की पुष्टि करते हुए एसपी विवेक चहल ने बताया कि सात घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर के एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: दो भाइयों का कमाल: दिहाड़ी लागते हैं पिता- दोनों बेटे JEE MAINS में पास

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख