#हादसा

December 17, 2025

हिमाचल : कार-बाइक में जोरदार टक्कर, बुझ गया एक घर का चिराग- पसरा मातम

बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर सड़क से काफी दूर जा गिरे

शेयर करें:

Road Accident Mandi

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने एक परिवार को कभी ना भरने वाले जख्म दे दिए। यहां सुंदरनगर–मंडी सड़क पर आज यानी बुधवार को नागचला के पास कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सच

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक उछलकर सड़क से काफी दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक की मदद की और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस नेता ने नौकरी से निकाला ड्राइवर- बदला लेने के लिए कर दिया बड़ा कांड

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।

पहचान में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : हंसते-खेलते दो परिवार उजड़े, एक ने निगला जह*र; दूसरे की पशुशाला में मिली देह

मृतक और घायल युवक की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने वाहन चालकों से पहाड़ी सड़कों पर सतर्कता बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख