#हादसा

August 29, 2025

हिमाचल: तेज रफ्तार ने बुझा दिए दो घरों के चिराग, बेसहारा बैल से टकराई बाइक

गगल एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर हुई घटना

शेयर करें:

gaggal airport accident

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। जिसमें कई बार तो वहां चालकों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ जाता है। इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां एक आवारा जानवर के साथ बाइक टकराने के कारण बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

अचानक सामने आवारा बैल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा गग्गल एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के पास उस समय हुआ जब बाइक पर सवार दो युवक अचानक सड़क पर आए एक बेसहारा बैल से जा टकराए। जैसे ही वे गग्गल एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे, अचानक सामने एक आवारा बैल आ गया। बाइक सवारों के पास ब्रेक लगाने या रास्ता बदलने का समय ही नहीं मिला और बाइक सीधे बैल से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा पौंग डैम, 90 गांवों में मचा हाहाकार; हजारों लोग..

मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शाहपुर क्षेत्र के भटेचछ निवासी 29 वर्षीय अक्षय कुमार पुत्र चुनी लाल और टुंडू निवासी 36 वर्षीय पवन कुमार पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक अपनी बाइक (नंबर HP 90-1043) पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को एंबुलेंस की मदद से टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने राम भरोसे छोड़ा भरमौर, हजारों श्रद्धालु फंसे; नहीं मिल रहा खाना और पानी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए गग्गल पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख