#हादसा
October 27, 2025
हिमाचल : बीच बाजार पंजाब नंबर के कार चालक ने कुचल दी महिला, दूर तक घसीटा; फिर हुआ फरार
पंजाब नंबर की थी कार, भागने के चक्कर में बाइक सवार को भी ठोका
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। जिला मुख्यालय के व्यस्त मुख्य बाजार में पंजाब नंबर की तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया। हादसे का पूरा दृश्य सदर थाना के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार हादसे को अंजाम देने वाली सफेद कार नंबर (PB 08 FC 6988) पंजाब की बताई जा रही है। कार को एक युवक चला रहा था और उसके साथ दो अन्य युवक भी सवार थे। यह कार मुख्य बाजार से तेज रफ्तार में गुजर रही थी, तभी सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार महिला को कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना ही नहीं, भागने की जल्दबाजी में कार ने एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक भी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : अपनों का विरोध दरकिनार कर सीएम सुक्खू अब इस ऑफिस को शिमला से धर्मशाला कर रहे शिफ्ट
हादसे के बाद बाजार में अफरा.तफरी मच गई। लोग मौके पर दौड़े और घायल महिला को सड़क किनारे कर तुरंत एम्बुलेंस बुलाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार इतनी तेज गति में थी कि चालक ने महिला को देखने या रुकने की कोशिश तक नहीं की। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा कुछ ही सेकंडों में हुआ और सभी लोग स्तब्ध रह गए।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का पकड़ा गया झूठ ! दिवाली पर ठेकेदारों को नहीं मिली पेमेंट; 10 लाख तक देने का था दावा
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कार की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन के मालिक और आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हो रही 'बिजली मित्र' भर्ती, सुक्खू सरकार ने बढ़ा दिया मानदेय; जानें कितना मिलेगा
घटना के बाद स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बाजार में रोज सैकड़ों लोग पैदल चलते हैं, लेकिन कुछ वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाकर तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित व्यवस्था की जाए।