#हादसा
October 28, 2025
हिमाचल : मोड़ पर अचानक ड्राइवर ने खोया बैलेंस, नहीं बच पाए 2- मासूम की हालत नाजुक
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी टैक्सी
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। जिसमें जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां सुबह-सवेरे एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे सलूणी–तेलका सड़क मार्ग पर एक टैक्सी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसा आली मोड़ के पास हुआ, जहां वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कता हुआ नीचे बंजाल गांव के पास जा पहुंचा। दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें : घर से झूठ बोलकर निकला था राजीव, अब गोबिंद सागर में मिली देह- जानें क्या है मामला
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। थोड़ी ही देर में राहत दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को सलूणी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान विशाल पुत्र चमारू, गांव बंजाल और निशा देवी पत्नी अमर सिंह, गांव खलोड़ी के रूप में हुई है। दोनों की मृत्यु की पुष्टि होते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल ने लगाई ऊंची छलांग- सोलन जिला सबसे अमीर, रिपोर्ट में हुए कई खुलासे- जानें पूरी खबर
वहीं, हादसे में घायल एक मासूम बच्चा प्रयुक्षु (आयु लगभग दो वर्ष), पुत्र अमर सिंह, गांव खलोड़ी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन सड़क पर अचानक असंतुलित हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस सड़क पर सुरक्षा दीवारें और चेतावनी संकेत जल्द लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।