#अपराध

October 28, 2025

हिमाचल : घर से झूठ बोलकर निकला था राजीव, अब गोबिंद सागर में मिली देह- जानें क्या है मामला

पुलिस कर रही हर पहलू की जांच

शेयर करें:

gobind sagar lake

बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बने मंडी-भराड़ी पुल से गोबिंद सागर झील में कूदकर युवक की जान चली गई। बड़सर निवासी राजीव का शव सोमवार को झील से बरामद किया गया।

सर्च अभियान में जुटी पुलिस और गोताखोर टीम

पुलिस ने रविवार से ही युवक को खोजने के लिए अभियान शुरू किया था, लेकिन रात तक कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार को मंडी से बुलाए गए गोताखोरों ने दोपहर में झील में शव ढूंढ निकाला। झंडूता पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दर्द को सेवा में बदलकर अंजू बनी मिसाल, एंबुलेंस ड्राइवर के तौर पर दे रही सेवाएं

पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद

सर्च अभियान के दौरान एसडीएम झंडूता अर्शिया शर्मा और विवेक कुमार मौजूद रहे। पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने बताया कि मामले की हर पहलू पर जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप के झगड़े से तंग आकर मासूम ने किया 1098 पर कॉल, बोली- मुझे इनके साथ नहीं रहना

बाइक और सामान बरामद

पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के दौरान लगभग 200 मीटर की दूरी पर बाइक (HP 21C-8808) लावारिस हालत में पाई। इसके साथ ही एक हेलमेट और बैग भी बरामद हुआ। पंजीकरण नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान राजीव कुमार (28) पुत्र जागीर सिंह निवासी गांव अंबोहा डाकघर रोपड़ी जिला हमीरपुर के रूप में की।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल ने लगाई ऊंची छलांग- सोलन जिला सबसे अमीर, रिपोर्ट में हुए कई खुलासे- जानें पूरी खबर

परेशान चल रहा था राजीव

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजीव अविवाहित था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने कुछ समय पहले अपनी बद्दी में कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी थी। घटना वाले दिन सुबह वह अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह बद्दी से अपना सामान लेने जा रहा हैमगर, उसने खौफनाक कदम उठाया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख