#हादसा

January 26, 2026

हिमाचल : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार- 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौ.त, दो PGI रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से हुआ राहत एवं बचाव कार्य

शेयर करें:

Sirmaur Accident

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे कई घरों के चिराग बुझा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है। जहां बीते कल एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार तीन युवकों में से एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

चालक ने कार से लगा दी छलांग

मिली जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में रोहनाट से शिलाई की ओर जा रही एक कार तालों खाला के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, दुर्घटना से ठीक पहले चालक ने वाहन से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ड्यूटी से घर लौट रहा था युवक, खड़ी जीप से टकराई बाइक; मां-बाप ने खोया इकलौता बेटा

कार सवार तीनों की पहचान

मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (18) पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव शरोग, डाकघर कांडो भटनोल, तहसील शिलाई के रूप में हुई है। हादसे में रघुबीर सिंह (21) पुत्र संतराम, निवासी गांव झकांडों और प्रकाश सिंह (17) पुत्र सायबू राम, निवासी गांव मुंडियाड गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को पहले शिलाई अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! अगले 2 दिन तेज बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी, आंधी के साथ होगी भारी बारिश

स्थानीय लोगों की मदद से हुआ राहत एवं बचाव कार्य

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख