#हादसा
January 12, 2026
हिमाचल में बड़ा हा*दसा : सड़क से कई सौ मीटर नीचे सतलुज में गिरी कार, दो घरों के बुझ गए चिराग
सर्च अभियान लगातार जारी
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं जश्न जान ले रहा है तो कहीं काम पर जाते लोग घर नहीं लौट पा रहे। कहीं पहाड़ी सड़कों की एक चूक पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दे रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही दुर्घटनाओं के बीच अब मंडी जिले से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां रफ्तार और पहाड़ी मोड़ों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई।
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन सलापड़–तातापानी सड़क मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुणाली खड्ड के पास एक ऑल्टो कार (HP 31-9616) अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई से नीचे गिरते हुए सीधे सतलुज नदी में जा समाई।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना उस समय हुई जब कार मुणाली खड्ड के समीप से गुजर रही थी।
रात भर युवक घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान ग्रामीणों के साथ परिजनों ने सतलुज नदी के तेज बहाव के बीच कार को देखा।
इसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दुर्घटना में बटवाड़ा पंचायत के दो स्थानीय युवकों की जान चली गई है। मृतकों की पहचान नवीन कुमार और कुलदीप कुमार, दोनों निवासी बटवाड़ा पंचायत के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और राहत दलों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
हालांकि रात का अंधेरा और नदी का तेज बहाव राहत एवं बचाव कार्य में बड़ी बाधा बना हुआ है। प्रशासन ने बताया कि युवकों की तलाश के लिए अभियान लगातार जारी है और हादसे के कारणों की भी गहन जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में रात के समय और निर्माणाधीन सड़कों पर यात्रा के खतरों को उजागर करती है।