#हादसा

January 12, 2026

हिमाचल : देर रात दो दोस्तों संग बाइक पर घूमने निकला था फौजी, अचानक हो गया हा*दसा

बाइक पर मैक्लोडगंज की ओर जा रहे थे तीनों दोस्त

शेयर करें:

three boys bike dharamshala mcleodganj road himachal indian army soldier

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कई वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं और लोगों अपनी जान गवां रहे हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला से सामने आया है।

हादसे का शिकार हुई बाइक

यहां पर एक बाइक हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के वक्त पर तीन युवक सवार थे- जिनमें से एक भारतीय सेना का जवान बताया जा रहा है। इस भयानक हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चाय पीने गए ड्राइवर-कंडक्टर, खाई में लुढ़की स्टार्ट बस- महिला की मौ.त, बच्चे समेत 4 घायल

देर रात पेश आया हादसा

आपको बता दें कि ये हादसा बीते कल देर रात को कालापुल के पास पेश आया है। हादसे के वक्त तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर धर्मशाला से मैक्लोडगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाराकोठा के पास बाइक अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई।

सड़क पर गिरे तीनों युवक

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर दूर जाकर गिरे। हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में युवकों को गंभीर चोटें आने के कारण उनका काफी खून बह गया हे। हादसे में एक युवक के नाक व होंठ और दूसरे युवक के चेहरे और माथे पर गहरी चोट आई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING : आ.ग की लपटों ने ढाया कहर, जिंदा ज*ली मासूम- 8 लोग लापता, खोज जारी

बाइक सवार युवकों की पहचान

हादसे में घायल हुए तीनों युवक रानीताल भंगवार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल, तीनों युवक अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने  अस्पताल में घायलों के बयान कलमबद्ध करने पहुंच गई है।

कैसे पेश आया हादसा?

शुरुआती जांच में पाया गया है कि ये हादसा बाइक चालक की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। मगर हादसे के असली कारणों का पता घायलों द्वारा दिए गए बयानों द्वारा ही पता चल पाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख