#यूटिलिटी
September 17, 2025
हिमाचल : अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मानसून दिखाएगा तांडव- चेतावनी जारी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम का रुख एक बार फिर खतरनाक हो गया है। जाते-जाते मानसून ने प्रदेश में तबाही मचा दी है। बीते सोमवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में दर्ज किया गया, जहां अचानक पानी भर जाने से पूरा इलाका बाढ़ जैसे हालातों से जूझता रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 20 और 21 सितंबर को भी कई स्थानों पर इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है।
कुछ जगहों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी की आशंका भी बनी हुई है। सोन खड्ड के उफान में एचआरटीसी की बसें डूब गईं और कुछ तो तेज बहाव में बह भी गईं। यहां खड़े निजी वाहनों और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ।
आज किन्नौर में धूप खिली रही, जबकि कुल्लू में आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दूसरी ओर शिमला, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और कुल्लू में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है और यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सोलन, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
खराब मौसम के चलते कुल्लू जिले में भी काफी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित है। स्थिति को देखते हुए मनाली और बंजार उपमंडल के सभी शैक्षणिक संस्थानों को आज के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य जारी हैं।