#हादसा

August 21, 2025

हिमाचल: बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, पति की आंखों के सामने स्वर्ग सिधारी पत्नी

पुलिस ने अपने कब्जे में ली निजी बस

शेयर करें:

Bilaspur road accident

बिलासपुरहिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के सदर थाना क्षेत्र में बिलासपुर-घुमारवीं मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस दुर्घटना में औहर गांव के निवासी दंपति दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में उपचाराधीन है।

तेज रफ़्तार में थी निजी बस

जानकारी के अनुसार, औहर निवासी महेंद्र पाल अपनी पत्नी जमना देवी को स्कूटी पर बैठाकर बिलासपुर की ओर जा रहे थे। जब वह बध्यात के समीप पहुंचे तो सामने चल रही एक निजी बस यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर भारी बारिश की चेतावनी, 5 जिलों में 4 दिन के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

 

महेंद्र पाल ने स्कूटी निकालने के लिए बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। उसी समय पीछे से आ रही दूसरी निजी बस ने तेज रफ्तार में स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस ने कब्जे में ली बस

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जमना देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि महेंद्र पाल को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया।

 

यह भी पढ़ें : MLA अनुराधा ने उठाया हिमाचल के अस्तित्व का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष को प्रदेश हित में सोचने की दी नसी...

 

उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, शिव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में शामिल बस को कब्जे में ले लिया गया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख