#हादसा

September 15, 2025

हिमाचल : सिलेंडर की गैस लीक होने से दहला कमरा, मासूम समेत 5 लोग फंसे अंदर; नहीं मिला संभलने का मौका

चैन की नींद सो रहा था परिवार, सिलेंडर से हो गई गैस लीक

शेयर करें:

KULLU GAS LEAK

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश इन दिनों आपदा से घिरा हुआ है। इसी बीच कुल्लू जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले की मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सुबह-सवेरे पेश आए इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

सिलेंडर लीक होने से लगी आग

यहां सिलेंडर लीकर होने से एक घर में आग लग गई। आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में दो महीने का मासूम बच्चा भी झुलस गया है। हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अस्पताल के पास हुआ भूस्खलन, मलबे की चपेट में आए 2 लोग- प्रशासन ने खाली करवाया भवन

मासूम समेत 5 लोग झुलसे

इस हादसे में पांच मासूम बच्चे समेत पांच लोग आग में झुलस गए हैं। घायलों में एक पुरुष. एक महिला और तीन बच्चे शामिल है। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है।

सुबह-सवेरे पेश आया हादसा

यह दुखद हादसा आज सुबह करीब 5 बजे जल्लुग्रा में एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी में पेश आया है। जहां एक नेपाली परिवार के पांच सदस्य किराए के कमरे में रहते हैं। आज सुबह अचानक कमरे में रखे सिलेंडर की गैस लीक और आग लग गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के देव स्थलों को लोगों ने बनाया पिकनिक स्पॉट, कमेटी का फैसला- मंदिर तक नहीं बनेगी सड़क

नहीं मिला संभलने का मौका

देखते-देखते आग चारों तरफ फैल गई। इसी बीच कमरे में सो रहे लोगों की नींद खुली तो आग की लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कमरे के अंदर फंसे लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और एक ही परिवार के पांच लोग आग की चपेट में आ गए।

तीन बच्चों समेत 5 लोग झुलसे

आग में माता-पिता और तीन छोटे बच्चों समेत पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायल हुआ ये परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। घायलों की पहचान-

  • विकास वोहरा
  • कमला वोहरा
  • मनीषा (10) 
  • जानिशा (6)
  • महेश (2 माह)

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मिली पंजाब से लापता व्यक्ति की देह, पिछले डेढ़ महीने से ढूंढ रहे थे परिजन

कमरे में ही फंस गया परिवार

बताया जा रहा है कि घर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। साथ ही सभी घायलों को कड़ी मशक्कत कर कमरे से बाहर निकाला।

रास्ते मं फंसी एंबुलेंस

घायलों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल तक पहुंचने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। रास्ते में एक जगह उनकी एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 दिन में जारी होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर!, इलेक्शन की डेट भी तय- जानें..

इसी बीच पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि सभी घायल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचाराधीन हैं। पुलिस टीम द्वारा घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख