#हादसा

December 1, 2025

हिमाचल : तीखे मोड़ पर बैलेंस खो बैठा बाइक सवार, नहीं बचा जिंदा- मां की चीखों से दहला गांव

अस्पताल जाने से पहले ही निकले प्राण

शेयर करें:

Solan accident

सोलन। हिमाचल प्रदेश की सर्पिली और खतरनाक सड़कों पर वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां जरा-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा सोलन जिले में सामने आया, यहां एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बाइक पर जा रही था युवक 

हादसा बीते कल देर शाम सोलन जिले के सुबाथू क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक पर सुबाथू की ओर से गंबरपुल की ओर जा रहा था। जैसे ही वह कक्क्ड़हट्टी-गंबरपुल के बीच पहुंचा, अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें:  दो दिन बाद आमने-सामने होंगे CM सुक्खू और जयराम- इन मुद्दों पर आज तपेगा तपोवन

आउट ऑफ कंट्रोल होकर गहरी खाई में जा गिरी बाइक 

दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से युवक को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक लाया गया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मृतक के परिजनों की दी सूचना

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अनुज कुमार उम्र 21 वर्ष जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने अनुज के परिजनों को सूचना दे दी है, जिससे परिवार में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार तेज रफ्तार या अचानक नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई मोड़ काफी खतरनाक हैं और यहां कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख