#हादसा

June 20, 2025

हिमाचल: ओवरटेक करते टिप्पर से टकराई बाइक, बिना हेलमेट पहने युवक ने मौके पर त्यागे प्राण

दो टुकड़ों में बंट गई बाइक

शेयर करें:

himachal news

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश यातायात नियमों को अनदेखा करने का अंजाम कई बार वाहन चालकों को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोहला गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

ओवरटेक करने का प्रयास

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक चालक तेज गति से बाइक चलाते हुए एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और सामने से आ रहे टिप्पर से जा भिड़ा। टकराने के बाद बाइक दो टुकड़ों में बंट गई और टिप्पर का लोहे का बंपर भी अंदर की ओर धंस गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिप्टी CM और विधायक को खुलेआम धमकी- FIR दर्ज, माहौल हुआ तनावपूर्ण

 

टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक चालक के सिर और टांगों के अंग अलग-अलग होकर सड़क पर बिखर गए। मृतक बाइक चालक का नाम गौरव बताया गया है, जो अभी मात्र 25 साल का था।

नहीं पहना हुआ था हेलमेट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, गौरव ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। घटना के कुछ समय पहले ही गौरव ने नादौन बस अड्डे के पास लगे एक भंडारे में भोजन किया था। इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर कोहला की ओर रवाना हुआ।

 

यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : इन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमति, यहां जानें नए नियम

 

लगभग 4 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना हो गई। टिप्पर चला रहे भजन सिंह ने बताया कि गौरव ने एक मोड़ पर अत्यधिक तेज गति से ओवरटेक करने का प्रयास किया और अचानक सामने से आ रहे टिप्पर को देख नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन टक्कर टालना संभव नहीं हो पाया।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए नादौन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल, यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और बिना हेलमेट बाइक चलाने के खतरों की ओर संकेत करता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख