#हादसा

December 8, 2025

हिमाचल: तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया 24 साल का युवक, परिवार का था इकलौत कमाने वाला

छुट्टी कर वापस अपने रूम लौट रहे युवक को कैंटर चालक ने मारी टक्कर

शेयर करें:

Road Accident

मंडी। अपने परिवार की सुख-सुविधाओं और उनके बेहतर भविष्य के लिए हिमाचल प्रदेश के कई सारे युवा प्रदेश से बाहर जाकर नौकरी करते हैं। लेकिन कभी-कभी दूसरों की लापरवाही उनकी जिंदगी छीन लेती है। ऐसे में परिवार का सहारा बनने निकले युवाओं की अचानक मौत पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल देती है। ताजा मामला सूबे के जिला मंडी से सामने आया है, जहां पंचकूला में नैकरी कर रहे एक युवक की मौत की वजह तेज रफ़्तार कैंटर बना

कैंटर चालक ने कुचला युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला मंडी का यह युवक हरियाणा के पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। जहां वह एक किराए के मकान में रहता था और रोज वहां से पंचकूला काम पर आता-जाता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात 8 बजे घर पहुंची स्कूली छात्रा- HRTC चालक पर जड़े आरोप, देखें वीडियो

मगर जब वह काम से छुट्टी कर वापस अपने रूम लौट रहा था, इस बीच ओल्ड पंचकूला लाइट पॉइंट के पास तेज रफ्तार वाहन चला रहे कैंटर चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह वाहन के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परमाणु से पंचकूला शिफ्ट हुई थी कम्पनी

स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नज़दीकी सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मंडी स्थित मृतक के परिजनों को भी दी गई। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्मशान घाट के रास्ते में बनाया बगीचा, नहीं ले जाने दी महिला की देह- परिजनों ने काटा बवाल

अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता हेमराज ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और विजय सबसे बड़ा था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसके ही कंधों पर थी। उन्होंने कहा कि विजय पहले परमाणु में नौकरी करता था, बाद में कंपनी के पंचकूला शिफ्ट होने पर वह यहां आ गया था।

पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी

मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र हेमराज उम्र 24 साल के रूप में हुई है, जो कि मंडी जिले का निवासी था। पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत पर आरोपी कैंटर चालक अभिषेक, निवासी पलाही जिला हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख