#हादसा

January 16, 2025

हिमाचल घूमने आए सात दोस्त, एंगल से टकराई कार; बुझ गया एक घर का चिराग 

एक युवक की गई जान, दूसरे की काटनी पड़ी बाजू

शेयर करें:

Haryana Tourist Car Accident

बिलासपुर। हिमाचल में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक सड़क हादसा हिमाचल के बिलासपुर जिला में हुआ है। यहां दूसरे राज्य से हिमाचल घूमने आए सात दोस्तों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा कीरतपुर नेरचौक फोरलेन पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।

हरियाणा से हिमाचल घूमने आए थे पांच दोस्त

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से सात दोस्त कार में मनाली घूमने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में उनके साथ एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे के आसपास उस समय हुआ जब यह युवक कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी री के पास पहुंची तो अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक चालक की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, घर पर इंतजार कर रहा था परिवार

लोहे के एंगल से टकराई कार

हरियाणा के इन सात दोस्तों की कार निर्माणाधीन फुट ब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने कार में सवार एक युवक की शिकायत पर ट्रैफिक एंड टूरिस्ट थाना भगेड़ में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

रात करीब डेढ बजे हुआ हादसा

पुलिस को दी शिकायत में रवि कुमार निवासी एबली तहसील निगदू जिला करनाल हरियाणा ने बताया कि वह अपने दोस्तों विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, अभिनव, निशांत व मनीष कुमार के साथ घूमने के लिए कार से मनाली जा रहे थे। कार को निशांत चला रहा था। इसी दौरान रात को करीब डेढ़ बजे उनकी कार लोहे के एंगल से टकरा गई। इस हादसे में विजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार व अभिनव को चोटें लगीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

एक युवक की काटनी पड़ी बाजू

रवि ने बताया कि हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से एम्स लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मनीष कुमार निवासी पवनावा, डाकघर डांड व जिला कैथल हरियाणा की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल विजय कुमार की ऑपरेशन के दौरान बाईं बाजू काटनी पड़ी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे बैठा था नशा तस्कर, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एम्स में पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने एम्स में ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख