#हादसा

May 19, 2025

हिमाचल : मवेशियों को चरा रही महिला अचानक ढांक से गिरी, नहीं बच पाई बेचारी

लेच पंचायत के सुकरेटी गांव की घटना

शेयर करें:

woman dies chamba,

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित गैहरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेच में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 68 वर्षीय महिला की ढांक से गिरकर मौत हो गई। मृतका की पहचान कौला देवी निवासी गांव सुकरेटी डाकघर गैहरा के रूप में हुई है।

 

पांव फिसलने से गिरी ढांक में

 

जानकारी के अनुसार, कौला देवी सुबह खेतों में मवेशी चरा रही थीं। खेतों के पास एक ढांक होने के कारण असंतुलित होकर वह अचानक नीचे गिर गईं। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अचेत अवस्था में उठाया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ब्लू-टुथ से नकल करते पकड़े 40 अभ्यर्थी, सरकारी नौकरी पाने के लिए दिए 12 लाख

 

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई को अमल में लाते हुए रोजनामचा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

परिजनों ने नहीं जताया किसी पर शक

 

फिलहाल मृतका के परिजनों ने इस हादसे को लेकर किसी भी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। घटना को पूरी तरह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना माना जा रहा है। पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लिफ्ट देने के बहाने महिला से जंगल में की नीचता, रात डेढ़ बजे युवक के चंगुल से छूट पहुंची थाने

 

एसपी चम्बा ने की पुष्टि

एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटनावश मौत की बात सामने आई है, लेकिन सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। कौला देवी की अचानक मौत से पूरे सुकरेटी गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों और पड़ोसियों ने मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख