#विविध

August 8, 2025

हिमाचल : उफनती खड्ड में फंस गए पति-पत्नी, दिल्ली से विधायक ने संभाला मोर्चा- सुरक्षित निकाले

दिल्ली से वीडियो कॉल पर जुड़े रहे आरएस बाली

शेयर करें:

nagrota bagwan rs bali

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के चटवार गांव में गुरुवार को एक बड़ा बचाव अभियान चलाया गया। भारी बारिश के चलते धरूण खड्ड में फंसे एक दंपती को प्रशासन, SDRF, फायर ब्रिगेड और सेना की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दंपती की पहचान बलराज और उनकी पत्नी बिंता देवी के रूप में हुई है।

दिल्ली से वीडियो कॉल पर जुड़े रहे RS बाली

बता दें कि ये दंपति सेराथाना के पास अचानक आए उफान में फंस गए थे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष RS बाली ने दिल्ली से किया। इलाज के सिलसिले में दिल्ली में मौजूद बाली ने घटना की जानकारी मिलते ही वीडियो कॉल के माध्यम से प्रशासन, SDRF, अग्निशमन दल और सैन्य अधिकारियों से संपर्क साधा और राहत कार्य को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रक्षा बंधन मनाने घर आ रहा था परिवार, गहरी खाई में गिर गई कार- 6 की मौ*त

तत्परता से बचाई गई जान

स्थानीय फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई की और दंपती को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर लिफ्टिंग की तैयारी भी पहले ही कर ली थी।

भारी बारिश को लेकर पहले से अलर्ट

RS बाली ने सेना, प्रशासन और बचाव दल के सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि नगरोटा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन को पहले से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के छोटे से गांव के बेटे ने पाया IIT दिल्ली में प्रवेश, CM सुक्खू ने दी बधाई

क्या बोले बाली

बाली ने लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को मानसून के दौरान पूरी सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भले ही मैं दिल्ली में उपचाररत हूं, लेकिन अपनी जनता के साथ हर पल खड़ा हूं। जनता की सेवा और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख