#हादसा

February 19, 2025

हिमाचल : मवेशियों को चराने गया था व्यक्ति, खाई में पड़ा मिला- थम गई थी सांसें

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां जुम्महार क्षेत्र में एक व्यक्ति की खाई में गिरने के कारण मौत हो गई है। घटना के वक्त व्यक्ति मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था। इस घटना के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन है।

खाई में गिरा व्यक्ति

बताया जा रहा है कि व्यक्ति कल दोपहर को अपने मवेशियों को चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वो खाई में जा गिरा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि व्यक्ति खाई में बेसुध हालत में पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : प्लंबर का काम करता था सागर, कमरे में पड़ी मिली देह- सदमे में परिजन

नहीं बच पाई जान

ग्रामीण उसे तुरंत खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 55 वर्षीय राज कुमार के रूप में हुई है- जो कि गांव घलोली का रहने वाला था।

परिवार में मची चीख-पुकार

उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। राज कुमार की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी, 10 जिलों में आंधी के साथ आएगा तूफान

मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों और परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 25,000 रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख