#विविध

February 19, 2025

हिमाचल : बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी, 10 जिलों में आंधी के साथ आएगा तूफान

चार दिन जमकर होगी बारिश-बर्फबारी

शेयर करें:

Himachal Weather

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है।

बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने कल यानी 20 फरवरी को प्रदेश के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला के लिए जारी किया है। इसके अलावा, कई जगहों पर अंधड़ और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जो भूत-प्रेत और जादू टोने से दिलवाते हैं छुटकारा

कहां-कहां होगी बारिश बर्फबारी?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, कल अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, कल किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी दस जिलों में आंधी व तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

कब तक खराब रहेगा मौसम?

इसके बाद 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर के अलावा चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 23 फरवरी को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही मौसम खराब रहेगा। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है। मगर अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ हो रहेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मामूली कहासुनी में दंपती ने चाचा का 'बजाया ढोल', अब पीसेंगे जेल में चक्की

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ना जाएं लोग

उधर, प्रशासन ने मौसम के अलर्ट को देखते हुए सभी नागरिकों और पर्यटकों को अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग ना करने की एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और किसी प्रकार का जोखिम ना उठाने, ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की अपील की है। प्रशसन ने किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786223155, 51,52,53,54 और 1077 पर सूचित करने का आग्रह किया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख