#हादसा
July 28, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के तीन लोग थे सवार- महिला ने त्यागे प्राण
दो युवकों के सामने महिला के निकले प्राण
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। कई जगहों पर सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में कई बहान हादसे का शिकार हो रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है।
इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में वक्त कार में एक ही गांव में तीन लोग सवार थे। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीते कल देर शाम को जबल तहसील के नावर क्षेत्र में पेश आया है। सफेद रंग की जिम्मी कार नंबर HP63C-7665 में तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान दिवाढाक गनासीधार-टिक्कर सड़क पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई ।
हादसे में कार सवार महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि, कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
गाड़ी में सवार तीनों लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। तीनों लोग शिमला के फरोग गांव के रहने वाले हैं। मृतका की पहचान 48 वर्षीय आशा और घायलों की पहचान सुजल (23) और नितिश (21) के रूप में हुई है। हादसे में गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद दोनों घायल युवक सदमे में हैं। उनकी आंखों के सामने उनके साथ गाड़ी में सवार महिला ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।