#हादसा

October 9, 2025

हिमाचल : सड़क पर पलटी कार, नहीं बच पाया चालक- अंदर ही फंस गया था बेचारा

बेटे की हालत देख परिजनों में मची चीख-पुकार

शेयर करें:

Kullu Road Vehicle Man

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की आनी उपमंडल में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। हादसा वारवी के पास शाढू मोड़ पर हुआ, जहां एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

हादसे में व्यक्ति की मौत

हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में माहौल गमगीन बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : 5 माह की गर्भवती निकली किशोरी, दुनिया छोड़ चुके सौतेले पिता के कमरे से मिला नोट

सड़क पर पलटी कार

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार, 8 अक्टूबर की रात करीब 9:45 बजे हुआ। वारवी क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोग जब घर लौट रहे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे पलटी हुई कार दिखाई दी। आसपास के लोगों ने तुरंत शोर मचाया और एकजुट होकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

गाड़ी में फंसा था व्यक्ति

इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस थाना आनी को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय युवाओं की मदद से गाड़ी में फंसे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंतिम संस्कार से वापस घर लौट रही थी महिला, रास्ते में गाड़ी की पिकअप से हुई टक्कर

मौके पर ही हुई मौत

घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के जरिए तुरंत सिविल अस्पताल आनी पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय योगेश परमार, निवासी थरोग गांव, तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगेश अपने किसी निजी कार्य से देर शाम वारवी की ओर गया था और वापसी के दौरान यह हादसा पेश आया।

तेज रफ्तार और मोड़ बना हादसे की वजह...

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाढू मोड़ क्षेत्र में सड़क काफी संकरी है और मोड़ के बाद अचानक ढलान शुरू हो जाती है। आशंका जताई जा रही है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे कार पलटकर सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस पहुंची पंजाब- घर से उठा लाई चिट्टा सप्लायर, साथियों ने बताया ठिकाने का पता

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

 

मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही या तेज रफ्तार की संभावना जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कार चालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

शोक में डूबा पूरा गांव

योगेश की अचानक मौत से थरोग गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में चेतावनी संकेतक बोर्ड और सुरक्षा बैरियर लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख