#हादसा
February 1, 2025
हिमाचल : खाई में पड़ी मिली कार, अंदर फंसा था युवक- नहीं देखने लायक था चेहरा
बगीचे की देखरेख के सिलसिले में आया था छोटू राम
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां छतरी क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इस भयानक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं और उसमें सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि युवक घर से अपने बगीचे की देखरेख के सिलसिले में छतरी गया हुआ था। युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीती रात को छतरी में पेश आया है। मगर हादसे के बारे पता आज सुबह चला है। स्थानीय व्यक्ति अपने काम से कहीं जा रहा था। उसने देखा कि खाई में एक कार गिरी हुई है- जो कि चकनाचूर हो गई है।
इसके बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे युवक को बाहर निकाला। इस हादसे में युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की हालत इतनी बुरी थी कि उसका चेहरा देखने लायक नहीं बचा था।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित कर दिया है। मृतक की पहचान छोटू राम के रूप में हुई है- जो कि शरोगी, च्वाई (आनी) का रहने वाला था।
हादसे के वक्त छोटू राम अकेला ही गाड़ी में सवार था। छोटू राम अपने बगीचे की देखरेख के सिलसिले में छतरी आया हुआ था। इसी दौरान उसकी कार हादसे का शिकार हो गई और छोटू की जान चली गई।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हादसा कब और कैसे पेश आया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।