#हादसा

January 10, 2025

हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दस दिन के मासूम से छिन गया पिता का साया

गहरी खाई में गिरी कार

शेयर करें:

Chamba News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां भरमौर में एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इस भयानक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे में एक दस दिन के मासूम ने अपने पिता को खो दिया है।

दस दिन के मासूम ने खोया पिता

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ युवक अभी महज दस दिन पहले ही पिता बना था। युवक की मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पति की मौत की खबर सुनने के बाद से पत्नी सदमे में है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 शिक्षकों की निकली भर्ती, पर सरकार ने बदले तैनाती के नियम

 

गहरी खाई में गिरी कार

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा सुनारा कुंडी रोड पर बीती देर रात को पेश आया है। युवक अपनी भतीजी को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाने गया हुआ था। वहीं से रात को वापस घर लौटते वक्त भरमौर में सुनारा कुंडी रोड पर उससे कार बेकाबु होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

 

हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि, कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अनु कुमार के रूप में हुई है- जो कि अंदरौंद गांव का रहने वाला था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहिब- जिनकी गोद में विराजमान हैं भगवान विष्णु

घर के पास पेश आया हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा अनु के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पेश आया है। मगर रात भर किसी को हादसे की भनक तक नहीं लगी और अनु रात भर खाई में पड़ा रहा। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर पता चल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।

बेसुध हो गई पत्नी

परिजनों ने बताया कि हादसे का पता उस समय चला जब सुबह खच्चर वाले अपने काम के लिए जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक गाड़ी को खाई में गिरे हुए देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अनु की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अनु की पत्नी ने दस दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। पति की मौत खबर सुनने के बाद पत्नी बेसुध हो गई। हादसा का पता लगते ही आस-पड़ोस के लोग भी अनु के घर पहुंच गए और उसके परिवार को सांत्वना देने लगे।

 

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि हादसे में गाड़ी की बुरी हालत हो चुकी थी और उसमें सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचित किया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंबा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवामने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख