#हादसा
May 20, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, परिजनों ने खोया नौजवान बेटा; मची चीख-पुकार
कार के उड़े परखच्चे, अंदर ही फंस गया था युवक
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां सराज विधानसभा क्षेत्र मे एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई है।
हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए हैं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। कार चालक की दर्दनाक मौत के बाद उसके परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। परिवार ने अपना नौजवान बेटा खो दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती देर रात सराज क्षेत्र के कलहणी गांव में पेश आया है। हादसे के वक्त 19 साल का युवक ऑल्टो कार नंबर HP01-M4882 से कहीं जा रहा था। इसी दौरान कलहणी गांव में अचानक उसका कार पर से संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र कुमार (19) पुत्र जयप्रकाश के रूप में हुई है- जो कि धार गांव, थुनाग का रहने वाला था। नौजवान बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है। लाडले बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भूपेंद्र टैक्सी चालक था- जो मंडी से मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि युवक क्षतिग्रस्त कार में ही फंस गया था। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर युवक को क्षतिग्रस्त कार में से बाहर निकाला।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।