#हादसा
August 8, 2025
हिमाचल : रक्षा बंधन मनाने घर आ रहा था परिवार, गहरी खाई में गिर गई कार- 6 की मौ*त
बच्चों के लेने गए थे माता-पिता
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। तीसा उपमंडल के चनवास इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
दुखद बात ये है कि कार में सवार सभी लोग रिश्तेदार थे। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। हादसे में जीजा-साले की मौत हुई है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग स्फिट कार नंबर HP44-4246 में सवार होकर बनीखेत गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त रात करीब 12 बजे उनकी कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
गाड़ी के खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसा कार सवार लोगों के गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पेश आया है।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे। जबकि, उसमें सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही जान चली गई थी। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में पार्टी कर रहे थे तीन दोस्त, शिकारी ने शिकार समझ चला दी गो**ली
जांच में पाया गया है कि राजेश कुमार के बच्चे बनीखेत में पढ़ाई करते थे। स्कूलों में छुट्टी के बाद रक्षाबंधन मनाने के लिए बीती शाम को वो बच्चों के लेकर घर लौट रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी हेमपाल चला रहा था। रास्ते में पड़ोसी राकेश कुमार ने उनकी गाड़ी में लिफ्ट ली थी। मगर किसी को क्या पता था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा होगा।
हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। पीड़ित परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।