#हादसा

April 13, 2025

हिमाचल : पहाड़ी से टकराकर पलटी बस, सवार थे 38 लोग; मची चीख-पुकार

दो महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है

शेयर करें:

Himachal Latest News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह-सवेरे एक बड़ा बस हादसा पेश आया है। यहां कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर चार मील के पास एक लग्जरी टूरिस्ट बस पहाड़ी से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत कुल 38 लोग सवार थे।

पहाड़ी से बस की जोरदार टक्कर

बस के पहाड़ी से टकराते ही बस बीच सड़क में पलट गई है। ऐसे में बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे सुबह 4 बजे पेश आया है। हादसे के वक्त पूरा इलाका बस में सवार लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : उप प्रधान की दादागिरी, जमीनी विवाद के लिए भाई-भाभियों को पीटा- दो की हालत नाजुक

तेज स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये बस पर्यटकों को लेकर कसोल की ओर जा रही थी। हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। गनीमत रही की हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है।

 

उधर,  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकालकर जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हुआ आसान, RTO जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

31 लोग घायल- दो महिलाओं की हालत गंभीर

हादसे में 31 लोग घायल हुए हैं- जिनमें से दो महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है और 6 अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों महिलाओं को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।

घायलों की पहचान

  • कायुरी (23)
  • प्रथम (22)
  • लेवन (23)
  • अश्मय ( 23)
  • सुषमा (24)
  • शिवांगी (24)
  • मुस्कान (24)
  • राज शेखर (24) 
  • हरिहर (24)
  • सूरज (25)
  • दीपक (25)
  • अभिजीत (25)
  • पलकशा (26)
  • रणजय (26)
  • इंदिरा (27)
  • सुनील (29)
  • प्रशांत (37)
  • रौनक परमार (37)
  • धनंजय (46)
  • राजेन्दर (47)

यह भी पढ़ें : हिमाचल में टूटा 5 दशक पुराना पुल: सीमेंट भरे ट्रक का लोड नहीं सह पाया- हुआ ये अंजाम

ड्राइवर का बिगड़ा संतुलन

शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। बस चालक काफी तेजी से ड्राइवर कर रहा था। ऐसे में उसका बस से संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से फिसलकर पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई।

ड्राइवर से होगी पूछताछ

मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है। बस ड्राइवर से भी पूछताछ की जाएगी-ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा किसी तकनीकी खामी के कारण पेश आया है या फिर ड्राइवर की लापरवाही के कारण।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख