#हादसा

March 10, 2025

हिमाचल : कपड़े धो रही थी मां, बावड़ी में डूब गया पास खेल रहा ढाई साल का मासूम

अन्य बच्चे के साथ खेल रहा था मासूम, पानी में पड़ा मिला

शेयर करें:

Himachal News

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां नादौन क्षेत्र में एक ढाई साल के बच्चे की बावड़ी में डूबने के कारण मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

मासूम बच्चे की मौत

बताया जा रहा है कि बच्चे का परिवार एक झुग्गी में रहता है। मासूम बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चिट्टे ने उजाड़ा एक और परिवार, गेस्ट में पड़ा मिला व्यक्ति

कपड़े धो रही थी मां

परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त बच्चे के पिता अरविंद साहनी काम पर गया हुआ था। बच्चे की मां रानी कपड़े धो रही थी। इसी बीच अचानक बावड़ी के पास खेलते-खेलते बच्चा पानी में गिर गया। घटना के वक्त उसके साथ वहां पर एक अन्य बच्चा भी खेल रहा था।

खेल रहा था मासूम

उसी बच्चे ने ढाई साल के मासूम को पानी में औंधे मुंह पड़े हुए देखा और तुरंत शोर मचाकर लोगों को वहां बुलाया। बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। बच्चे को पानी में औधां मुंह पड़ा देख मौके पर अफरा-तफरा मच गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में पड़ी मिली सुनार की देह, पत्नी को बताई थी अपनी परेशानी

बावड़ी में डूब गया

लोगों ने तुरंत बच्चे को पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अनीश के रूप में हुई है। मृतक का परिवार प्रवासी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, निभाई अंतिम संस्कार की सभी रस्में

वहीं, इस घटना को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिरी ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है। बावड़ी के पास अगर बच्चे खेल रहे थे तो उस वक्त मौके पर क्यों कोई मौजूद नहीं था। कपड़े धो रही मां ऐसे कैसे बच्चे को बावड़ी के पास दूसरे बच्चे का साथ अकेले छोड़ आई। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख