#हादसा
January 12, 2025
हिमाचल: अचानक से रुक गई धड़कन, दुनिया छोड़ गया 36 साल का मंटू
"सिरमौर के कालाअंब में प्रवासी मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, पुलिस जांच जारी"
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है। प्रदेश भर के हर जिले से ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है, जहां एक प्रवासी मजदूर का संदिग्ध परिस्थितयों में शव मिला है।
शव मिलने की सूचना फैलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई है अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की थाना पुलिस को त्रिलोकपुर के पास एक प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को भी इस बाबत सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी भी तरह का कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय मंटू पुत्र दीनानाथ निवासी गोपालगंज, बिहार के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए कालाअंब थाना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि मजदूर की मौत हृदय गति रुकने के कारण हुई है। हालांकि, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।