सोलन। अक्सर हम देखते हैं कि कई विवाहित जोड़ों में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ जाता है और ऐसे में वह एक-दूसरे से परेशान हो जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग इसी तनाव के चलते खौफनाक कदम भी उठा लेते हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी है। मृतका की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
साली ने जीजा पर लगाए आरोप
मामला जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला का है। मृतका की बहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की बहन का कहना है कि उसके जीजा ने उसकी बहन को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है।
पत्नी को करता था प्रताड़ित
पुलिस थाना बरोटीवाला में मृतका की बहन ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके जीजा की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बहन ने यह खौफनाक कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। मृतका की पहचान गुड़िया यादव पत्नी सैलेश यादव निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
छानबीन में जुट गई है पुलिस
इसी बीच पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।