#हादसा

July 19, 2025

हिमाचल: टायर में हवा भरते अचानक हो गया धमाका, परिवार से छिन गया इकलौता सहारा

34 साल की उम्र में परिवार को बेसहारा छोड़ गया युवक

शेयर करें:

Chamba tyre Blast News

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। सुल्तानपुर के परेल मोहल्ले में स्थित एक टायर पंचर की दुकान पर काम करते समय अचानक टायर फटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला युवक 34 वर्षीय राकेश कुमार था, जो गांव छमैरी चमीनू डाकघर बरौरर तहसील चंबा का निवासी था।

टायर में हवा भरते हुआ ब्लॉस्ट

जानकारी के अनुसार राकेश रोज की तरह अपनी दुकान पर टायरों की मरम्मत का कार्य कर रहा था। इसी दौरान जब वह एक टायर में हवा भर रहा था, तभी तेज धमाके के साथ टायर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि राकेश उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राकेश को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: सड़क से फिसली बाइक, खाई में गिरे सवार के ऊपर जा गिरी, मौके पर थमी सांसें

परिवार ने खो दिया कमाउ बेटा

इस दर्दनाक हादसे से न सिर्फ राकेश के परिवार बल्कि पूरे इलाके में गम का माहौल है। राकेश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और टायर मैकेनिक के रूप में काम करके अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभा रहा था। उसकी असामयिक मौत ने परिवार से उनका एकमात्र सहारा छीन लिया है।

कारणों को खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और हादसे की गहन जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि टायर में हवा भरते समय विस्फोट किस कारण हुआ, क्या यह ओवर.प्रेशर का मामला था, टायर की गुणवत्ता में कोई खामी थी, या सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल से मात्र 75 रुपए में हरिद्वार पहुंचाएगी यह ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने किया रेल सेवा का शुभारंभ

प्रशासन से राहत राशि की मांग

यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि वाहन मरम्मत जैसे कार्यों में सुरक्षा उपायों की कितनी जरूरत है। राकेश की मौत ने एक मेहनतकश और जिम्मेदार बेटे को परिवार से छीन लिया। एक ऐसा बेटा जो दिन.रात मेहनत कर अपने घर की चूल्हा.चौकी चला रहा था। प्रशासन और श्रम विभाग से यह अपेक्षा की जा रही है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के साथ.साथ भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कड़े दिशा.निर्देश और सुरक्षा उपाय अपनाए जाएं। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और पुनर्वास के उपाय भी जल्द से जल्द सुनिश्चित किए जाएं। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख