#हादसा

July 19, 2025

हिमाचल: सड़क से फिसली बाइक, खाई में गिरे सवार के ऊपर जा गिरी, मौके पर थमी सांसें

सड़क से स्किड होकर खाई में गिरी बाइक और उस पर सवार शख्स

शेयर करें:

Buke Accident Hamirpur

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में आज शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान कपिल देव पुत्र बसन्त राम निवासी गांव मझोह डाकघर नगरोटा गाजियां तहसील भोरंज के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बाइक पर कहीं जा रहा था और अचानक उसकी बाइक सड़क पर स्किड हो गई। 

बाइक समेत खाई में गिरा शख्स

यह घटना हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के धीरड़ गांव में पेश आई। बताया जा रहा है कि हादसा धीरड़ गांव के ऊपरी जंगल के पास एक संकरे मोड़ पर हुआ, जहां कपिल की बाइक सड़क पर अचानक स्किड हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर ढलान में जा गिरी और सड़क किनारे खड़े एक खैर के पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बाइक के स्किड होने से उसमें सवार कपिल सीधे खाई में जा गिरा। वहीं बाइक भी सीधे नीचे गिरे कपिल के ऊपर आ गिरी। इस हादसे में कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल से मात्र 75 रुपए में हरिद्वार पहुंचाएगी यह ट्रेन, अनुराग ठाकुर ने किया रेल सेवा का शुभारंभ

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही भोरंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बाइक का फिसलना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बाद में परिजनों को सौंप  दिया। एसएचओ भोरंज, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और हादसे में किसी तरह की साजिश या लापरवाही के पहलू को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : दिशा बैठक में अधिकारियों से नाखुश दिखे अनुराग ठाकुर, निर्माण कार्यों में देरी पर लगाई क्लास

परिवार को लगा गहरा सदमा

कपिल देव की असामयिक मृत्यु से गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि कपिल परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और बेहद मेहनती तथा मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी मौत ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो.रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले में नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख