#हादसा
November 3, 2025
हिमाचल : सुबह-सवेरे काम पर निकला युवक- वाहन से हुई टक्कर, स्कूटी संग गाड़ी के नीचे घुसा
बेटे की देह देख सदमे में परिजन,रो-रो कर हो रहा बुरा हाल
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश की सड़कों ने ना जाने अब तक कितने ही घरों के चिराग बुझा दिए हैं। कुछ वाहन चालकों की लापरवाही, तेज रफ्तारी और जल्दबाजी के कारण कई वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं।
इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी जिले से रिपोर्ट हुआ है- जहां आज सुबह-सवेरे एक भयानक हादसा पेश आया है। हादसे में 20 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
आपको बता दें कि यह दर्दनाक हादसा आज सुबह धंग्यारा गलु के पास पेश आया है। इस हादसे में एक बाइक और वैगनार गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक घर से सुंदरनगर जाने के लिए निकला था। इस दौरान बाइक पर उसके साथ एक अन्य युवक भी सवार था। धंग्यारा गलु के पास पहुंचते ही आगे से आ रही वैगनार गाड़ी के साथ उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक बाइक समेत वाहन के नीचे घुस गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जब तक लोग गाड़ी के नीचे से युवक को निकाल पाते- तब तक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का अभी नाम-पता पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय रवि कुमार के रूप में हुई है- जो कि मठियाना का रहने वाला था। बेटे की मौत ने परिजनों को हिला कर रख दिया है। हादसे के बाद रवि के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। वो यकीन करने को तैयार नहीं है कि अब उनका बेटा उनके बीच नहीं रहा।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया किु पुलिस टीम ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।